जमीन बेचने के नाम पर हड़पे 31 लाख रुपए, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

6

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। राजधानी देहरादून में जमीन बेचने के नाम पर एक सीनियर सिटीजन से 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रजिस्ट्री न करने पर जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित अपना पुलिसिया रौब दिखाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने पांच आरोपितों को नामजद किया है। जिनमें से चार एक ही परिवार के सदस्य हैं।

मामले में नरेन्द्र सिंह अहलावत निवासी गुरुद्वारा रोड डालनवाला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वे मकान के लिए जमीन की तलाश कर रहा थे। इसे लेकर उनकी परिचित महिला ममता ठाकुर निवासी ओल्ड सर्वे रोड ने उन्हें एक व्यक्ति मुकेश चन्द्र आर्य व उसकी पत्नी अर्चना आर्य निवासी इन्द्रलोक एन्कलेव बालावाला से परिचय करवाया। साथ ही यह भी बताया कि उनके पास एक आवासीय भवन उपलब्ध है, जिसे वे दोनों बेचना चाहते हैं।

उन्होंने मकान का निरीक्षण कर पसन्द कर लिया। मुकेश और अर्चना के साथ सौदा 76 लाख 50 हजार में तय किया। जिसके लिए उन्होंने समय-समय पर आरोपितों को 31 लाख रुपए अदा कर दिए। उस संपत्ति में मुकेश आर्य के अलावा अन्य भागीदार भी शामिल थे, जिस कारण उन अन्य भागीदारों ने अपनी स्वेच्छा से भी एक सहमति पत्र अंकित व निष्पादित कर मुकेश चन्द्र आर्य को सौप दिया। जिनमें उनके भाई अनिल कुमार व सुनील चन्द्र आर्य शामिल थे।

इधर आरोपित मुकेश आर्य और उसके अन्य भागीदारों ने विभिन्न तिथियों पर कभी अपनी पारिवारिक जरूरत के लिए तो कभी चिकित्सा के लिए उनसे 50 लाख 50 हजार रुपए हासिल कर लिए। बाद में आरोपितों ने उन्हें अपनी रकम भूलने की धमकी दी। जब कभी ने अपनी रकम वापस करने की मांग करते तो वह अपना पुलिसियां रौब व दवाब दिखाकर जेल भिजवाने की धमकी देते। पीड़ित सीनियर सिटीजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मुकेश चन्द्र आर्य, अनिल, सुशील चन्द्र आर्य, अर्चना आर्य और ममता ठाकुर के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।