आमजन को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का करना पड़ रहा सामना
देहरादून। पिछले 20 दिनों से डोईवाला तहसील में तहसीलदार का पद रिक्त पड़ा है, जिससे आम जनता को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रमाणपत्रों के सत्यापन से लेकर डिजिटल हस्ताक्षर जैसी आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रियाएं प्रभावित हो रही हैं।
बता दे कि बीती सात मई को डोईवाला के तत्कालीन तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ की पदोन्नति के आदेश जारी किए गए थे। इसके साथ ही उन्हें जौनसार-बावर परगने की कालसी, चकराता व त्यूणी तहसीलों में रिक्त चल रहे उपजिलाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया। जिसके बाद से लेकर अब तक डोईवाला तहसील में किसी नए तहसीलदार की नियुक्ति नहीं की गई है। इस कारण से न केवल प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया बाधित हुई है, बल्कि भूमि संबंधित मामलों और अन्य राजस्व कार्यों में भी देरी हो रही है। लोगों का कहना है कि डोईवाला तहसील में तहसीलदार के न होने से व्यवस्थाएं पटरी से उतरने लगी हैं। आमजन ने प्रशासन से जल्द से जल्द तहसीलदार नियुक्त करने की मांग की है।
डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि वर्तमान में नायब तहसीलदार द्वारा तहसीलदार के कार्यों का दायित्व संभाला जा रहा है। शीघ्र ही तहसीलदार पद पर नियुक्ति होने की संभावना है।
तहसीलदार के रिक्त पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रगति पर है। आगामी 2 से 3 दिनों के भीतर नियुक्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी और संबंधित शासनादेश शीघ्र ही जारी किया जाएगा। वर्तमान में कुछ अधिकारियों के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण पदों की संख्या में अस्थायी कमी आई थी लेकिन अन्य जनपद से नए अधिकारियों के आगमन से यह कमी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
अपूर्वा सिंह, विभागीय अधिकारी