ड्रोन की नजर में विकासनगर क्षेत्र, माहौल ख़राब करने वालों पर लगेगा NSA, देखें वीडियो

135

देहरादून। विकासनगर में महिला से छेड़छाड़ की हुई घटना के बाद मामला थमने का नाम नही ले रहा है हिन्दू और मुस्लिम संगठन में प्रत्यारोप के दौर जारी है। जहाँ लगातार एक के बाद एक घटनाएं सामने आने से हिन्दू संगठनों में रोष है तो वही मुस्लिम समुदाय के लोग उन तमाम आरोपों को गलत ठहरा रहे है जिसको लेकर शुक्रवार को भी माहौल गर्म बना रहा। हांलाकि दून पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों को समझा दिया गया है कि अगर बेवजह किसी भी मामलें को तूल दिया गया तो दून पुलिस साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाएगी इतना ही नही भड़काऊ बयान बाजी करने वालों के खिलाफ NSA के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।

वही विकासनगर में दो दिन पहले हुई घटना के वीडियो और संदेश सोशल मीडिया पर आम जनता को भड़काने वाले संदेश सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे हैं उन पर भी पुलिस द्वारा लगातार मोनेटरिंग भी की जा रही है एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के मुताबिक ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ कानून कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जो साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं इसीलिए पुलिस के द्वारा विकासनगर इलाके में ड्रोन की मदद से भी चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही एसएसपी ने आम जनता से भी अफवाहों को नजरअंदाज करने की अपील की है। उसके साथ ही एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और सीओ विकासनगर लगातार पूरे मामलें पर गहरी नजर बनाए हुए है।