तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब आधार OTP अनिवार्य, एजेंट 30 मिनट बाद ही कर सकेंगे बुकिंग

80

 

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं। मंगलवार 15 जुलाई से आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने के लिए आधार सत्यापन जरूरी हो गया है। स्टेशन काउंटर से टिकट लेते समय भी आधार नंबर देना और ओटीपी वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा।

नए नियम का मकसद दलालों और फर्जी एजेंट्स द्वारा टिकट ब्लॉकिंग को रोकना है। अब टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट तक एजेंट टिकट नहीं बुक कर सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों को ओटीपी या आधार लिंकिंग में दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर 139 या 1947 पर संपर्क करने की सलाह दी है।