दुखद: खाई में गिरी कार दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

78

देहरादून। नैनबाग क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के हैं। उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से देहरादून आ रही एक कार टिहरी में नैनबाग यमुना पुल के पास खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नैनबाग तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममंगाई ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है।

यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी किसी को नहीं लग पाई। पुलिस को आज शाम हादसे की सूचना मिली। बताया जा रहा है कार में सवार छह लोग परिवार के एक बीमार को लेकर उपचार के लिए देहरादून ला रहे थे।

परिजन रात भर फोन लगाते रहे लेकिन ना तो फोन पर संपर्क हो पाया और ना ही उनकी लोकेशन मिल पा रही थी। काफी प्रयासों के बाद भी जब कुछ पता नहीं लगा, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम में सर्च ऑपरेशन चलाया। उसके बाद ही घटना की जानकारी लग पाई।

मृतकों की सूची