दून अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत परिजनो का हंगामा, देखें वीडियो

186

देहरादून। दून अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के दौरान समाल्टा सहिया निवासी 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन से उनकी बेटी की मौत हुई है। युवती के पिता गोपाल ने बताया कि वह देर रात बुखार की शिकायत के चलते अपनी 18 वर्षीय पुत्री को दून अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आए थे। जहां गलत इंजेक्शन लगाने से उनकी बेटी के मुंह से झाग निकलने लगा और कुछ मिनट के बाद ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

युवती के रिश्ते के भाई मोनू कुमार ने बताया कि वह देर रात अपनी बहन को लेकर दून अस्पताल आए थे। जिस बेड पर निशा को भर्ती किया गया था उसके बराबर मे एक अन्य मरीज भर्ती थी। जिसको लगने वाला इंजेक्शन लापरवाही के कारण निशा को लगा दिया गया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसने दम तोड दिया।

सूचना मिलने पर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और ड्यूटी पर तैनात रहे डाक्टर एवं अन्य स्टाफ को ससपेंड करने की मांग की। खबर लिखे जाने। सीसी तक पुलिस की मध्यस्था में अस्पताल प्रबंधन एवं युवती के परिजनों के बीच वार्ता चल रही है।