देहरादून। आयकर विभाग की टीम ने आज (शुक्रवार) बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने शुक्रवार तड़के देहरादून से सटे हरिपुर कालसी स्थित सत्य साईं फर्म के मालिक के पेट्रोल पंप, घर सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है।
रिपोर्टस के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह छापेमारी शुरू की। पेट्रोल पंप, घर सहित फर्म के मालिक के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने घर के गेट आदि सभी बंद कर दिये। किसी को घर से बाहर जाने व घर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान ही परिजनों से पूछताछ भी की। बताया जा रहा है कि टीम ने फर्म, पेट्रोल पंप सहित विभिन्न दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। मामले में करोड़ों की संपति पकडे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वहीं आयकर की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।