मेयर सौरव थपलियाल ने राजपुर वार्ड के सुमननगर और काठ बंगला बस्ती का किया दौरा, भाजपा नेत्री नेहा जोशी भी मौके पर पहुंची
काठ बंगला बस्ती का दौरा करते मेयर सौरव थपलियाल एवं नेहा जोशी साथ में पार्षद प्रतिनिधि समीर पुंडीर
राजपुर क्षेत्र में हुआ व्यापक नुकसान, सहस्त्रधारा के कार्लीगार्ड में भी बादल फटने की जानकारी मिली है
देहरादून। राजधानी देहरादून में देर शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर और आसपास के क्षेत्रों से भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। राजपुर क्षेत्र में भारी नुकसान की जानकारी मिलते ही मेयर सौरव थपलियाल राजपुर वार्ड के सुमननगर पहुंचे और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इसके बाद मेयर ने काठ बंगला बस्ती का भी दौरा किया जहां एक दर्जन से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेत्री नेहा जोशी, पूर्व प्रधान समीर पुंडीर, ठाकुर योगेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व पार्षद मनजीत रावत आदि मौजूद रहे।
राजपुर वार्ड के काठ बंगला बस्ती में नदी किनारे बने लगभग एक दर्जन मकान बारिश की मार झेलकर क्षतिग्रस्त हो गए। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा है।
मेयर सौरव थपलियाल ने राजपुर रोड के सुमननगर में पहुंचकर लिया हालात का जायज़ा
इसी क्षेत्र के केरवान गांव में बादल फटने की घटना से व्यापक नुकसान हुआ है। गांव में भारी मलबा आने से रास्ते बंद हो गए हैं और खेतों में भारी क्षति की सूचना मिली है। ग्रामीण दहशत में हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।
वहीं, मालसी क्षेत्र के डोम गांव में भी बारिश का असर देखने को मिला है। गांव के कई मकानों को नुकसान पहुंचा है और लोगों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है।
मालदेवता में बह गई सड़क
लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव दल भेज दिए हैं। साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है। लोगों को नदी-नालों के किनारे जाने से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
सहस्त्रधारा क्षेत्रों में भी बड़ा नुकसान
सहस्त्रधारा क्षेत्र, जो पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, वहां भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। कई दुकानों और छोटे प्रतिष्ठानों को नुकसान हुआ है। जलभराव और भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। एक पुल दर्ज़ेनो दुकाने कई होटल हुए जमीदोज़,भारी बारिश के दौरान दो लोगो के गायब होने की सुचना,एस डी आर एफ और राहत बचाव दल मौके पर रवाना, एसडीएम कुमकुम जोशी पहुंची मौके पर डीएम सविन बंसल खुद पल पल की खबर ले रहे हैं।
देर शाम से लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते कार्लीगार्ड सहस्त्रधारा में रात्रि में बादल फटने की घटना के बाद नदी ने विकराल रूप ले लिया जिसके चलते कार्लीगार्ड का एक पुल बहने की सुचना मिल रही है नदी के तेज़ बहाव के चलते नदी किनारे बनी दर्ज़ेनो दुकानों को क्षति पहुंची है तो वही दो होटलों के भी गिरने की खबर आ रही है सुचना के बाद जिला प्रशासन ने रात में हीं रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन जारी करते हुए आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया। डीएम सविन बंसल ने घटना की जानकारी मिलते हीं खुद कमान संभालते हुए रात ही विभागों से समन्वय करते हुए मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरफ, लोनिवि, द्वारा साजो सामान जेसीबी उपकरण सहित रेस्क्यू टीम भेजकर राहत और बचाव का काम शुरू करा दिया इस घटना में दो लोग मिसिंग बताये जा रहे हैं जिनकी खोजबीन जारी है।