देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पूर्व अध्यक्ष के आरोपों को बताया झूठ का पुलिंदा

108

देहरादून। देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को दून क्लब देहरादून में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संस्था के प्रवक्ता डॉ जे० एस० सचान ने बताया कि संस्था के पूर्व अध्यक्ष मदन कोहली द्वारा संस्था व संस्था के सचिव पी सी वर्मा के विरुद्ध आधारहीन मनगढ़ंत बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं जिनका स्पष्टीकरण निम्न प्रकार से है

आरोप नंबर 1:- मदन कोहली ने आरोप लगाया है कि संस्था के स्मृति पत्र व अन्य कागजातों पर उनके कूट रचित हस्ताक्षर , कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर पंजीयन कराया गया है तथा उन्हें इसकी जानकारी मई 2023 में हुई।

स्पष्टीकरण :– सोसायटी फर्म एंड चिट्स कार्यालय अनिकेत विहार देहरादून में उपलब्ध संस्था की पत्रावली में आवेदन मदन कोहली ने दिनांक 6 मई 2022 को किया (पृष्ठ संख्या 13) तथा आवेदन के साथ उनके आधार कार्ड की प्रतिलिपि भी जमा है। यहां पर यह बता देना भी आवश्यक है कि संस्था के सदस्यों द्वारा 6 मई 2022 के Resolution, (पृष्ठ संख्या 12) मे देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के पंजीकरण के लिए मदन कोहली को अधिकृत किया गया है।
संस्था के पंजीकरण के बाद 1 जून 2022 को देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन का खाता मदन कोहली के कहने पर एक्सिस बैंक चकराता रोड में खुलवाया गया। जहां पर सोसायटी, फर्म एंड चिट्स के द्वारा उपलब्ध कराई गई पंजीकरण प्रमाण पत्र,स्मृति पत्र आदि की सत्य प्रतिलिपि आदि की फोटो कॉपी पर बैंक के मैनेजर ने मदन कोहली, पी सी वर्मा, स्वर्गीय ए एस मेघवाल जी के हस्ताक्षर अपने सामने करवा कर खाता खुलवाया तथा चेक बुक भी मदन कोहली ने रिसीव की।
अगर संस्था के पंजीकरण में मदन कोहली के फर्जी हस्ताक्षर हैं तो उसी समय मदन कोहली ने खाता खोलने में एतराज क्यों नहीं जताया और साथ ही मदन कोहली द्वारा खाता खोलने के लिए 2 चेक खाते में जमा की गई।

संस्था व संस्था के सचिव को इसकी कोई जानकारी नहीं है कि जब मदन कोहली स्वयं संस्था के पंजीकरण के लिए आवेदक हैं तो उनके फर्जी सिग्नेचर किसने किए और क्यों किए।

आरोप नंबर 2 : — पूर्व अध्यक्ष मदन कोहली ने आरोप लगाया है कि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून नाम की संस्था का नाम 20 मई 2022 के क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन पर कार्ड में छपा है और इसी संस्था के नाम पर ₹500000 की धनराशि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा अवमुक्त की गई, उसका उपयोग देव भूमि वर्ल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया ,इस प्रकार सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।

स्पष्टीकरण :– देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन का गठन 15 मार्च 2022 (पृष्ठ संख्या 10) को हुआ था। जिसके प्रपत्र पर मदन कोहली की फोटो और हस्ताक्षर (पृष्ठ संख्या 10) हैं और 18 मई 2022 को देवभूमि वर्ल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस वार्ता का आयोजन होटल अकेता राजपुर रोड में हुआ जिसने बतौर अध्यक्ष मदन कोहली का बयान (पृष्ठ संख्या 32,33,34,35,36,37,38) सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था साथ ही दिनांक 21/05/2022 को हिन्दुस्तान समाचार पत्र पृष्ठ संख्या (25) में साफ तौर पर लिखा गया है कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने देवभूमि वर्ल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन को रुपए 500000 की धनराशि देने की घोषणा की है संस्था ने कभी भी गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से धनराशि देने का अनुरोध नहीं किया।

आरोप नंबर 3 देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमर सिंह मेघवाल के देहांत के उपरांत उनके स्थान पर योगेंद्र वाजपेई का नाम 26 मई 2023 के निमंत्रण पत्र पर लिखा गया है जोकि संस्था के सदस्य भी नहीं है और बाहरी व्यक्ति हैं यह आरोप मदन कोहली ने श्रीमान उपनिबंधक सोसाइटी फार्म एंड चिट्स को 26/06/2023 को भेजे गए अपने पत्र में लगाएं है।

स्पष्टीकरण : — देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस वार्ता का आयोजन 24 मई 2023 को होटल एमजे रेजिडेंसी में हुआ था ।जिसमें मदन कोली अध्यक्ष योगेंद्र वाजपेई कोषाध्यक्ष पी सी वर्मा सचिव तथा कुमार थापा, सह सचिव ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। मदन कोहली, योगेंद्र वाजपेई के बगल में बैठे हैं और योगेंद्र वाजपेई के नाम के नीचे कोषाध्यक्ष भी लिखा है यहां पर यह बता देना भी अति आवश्यक है की योगेंद्र वाजपेई को कोषाध्यक्ष मदन कोहली और संस्था के वरिष्ठ सदस्यों की सहमति से दिनांक 15 मई 2023 पृष्ठ संख्या (21)को बनाया गया था।

आरोप नंबर 4 :– देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मदन कोहली ने यह आरोप लगाया है कि अध्यक्ष होने के बावजूद उन्होंने किसी भी भुगतान आदि प्रपत्रों में हस्ताक्षर आदि नहीं किए हैं ।पृष्ठ संख्या(8)

स्पष्टीकरण :–
मदन कोहली ने उपनिबंधक को दिनांक 26 जून 2023 को भेजे गए पत्र पृष्ठ संख्या (7) ने कहा कि उनको मई 2023 में जानकारी हुई कि उनकी कूट रचित हस्ताक्षर से संस्था का पंजीयन कराया गया है जबकि 10 जून 2023 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मदन कोहली, राजकुमार पूर्व विधायक के साथ पुरस्कार वितरण कर रहे हैं। पृष्ट संख्या(30,31) मदन कोहली जी ने तुरंत मई 2023 को इस्तीफा क्यों नहीं दिया ?? मदन कोहली का यह कहना भी गलत है कि अध्यक्ष होने के बावजूद उन्होंने किसी भी भुगतान आदि प्रपत्रों में हस्त्ताक्षर नहीं किए जबकि 10 जून 2023 को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को पत्र लिखकर उन्होंने टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण हेतु कुछ धनराशि का भुगतान करने का अनुरोध किया है पृष्ठ संख्या(20)

आरोप नंबर 5 :–
मदन कोहली का आरोप है कि संस्था के सारे कार्य सचिव पी सी वर्मा अवैध व गैरकानूनी तरीके से विधि विरुद्ध कर रहे हैं ।

स्पष्टीकरण:– संस्था के सचिव पी सी वर्मा सारे कार्य विधि पूर्वक नियमों का पालन करते हुए कर रहे हैं तथा संस्था के सदस्यों से विचार विमर्श करके संस्था के बाईलाज की गणपूर्ति 67% को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए गए हैं बीसीसीआई के गाइडलाइन के अनुरूप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है इस साल क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 से ज्यादा राज्यों की रणजी टीम ने प्रतिभाग किया है तथा नेशनल व इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से अपने जौहर दिखाए है।