देशभर में 2 हजार से अधिक बीएड- एमएड संस्थानों की मान्यता रद्द, लिस्ट देखने के बाद ही लें एडमिशन

75

एजेंसी

नई दिल्ली। NCTE द्वारा बीएड, एमएड जैसे टीचिंग कोर्स कराने वाले 2224 शिक्षण संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी गई है। नियामक संस्था नैशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। कुछ और संस्थानों की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि 2700 से 3000 टीचिंग संस्थानों की मान्यता रद्द हो सकती है। परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (PARS) दाखिल करने के लिए चार महीने से ज्यादा का समय, बार-बार ईमेल, कारण बताओ नोटिस देने के बाद भी जिन संस्थानों ने कोई जवाब नहीं दिया तो NCTE को यह कार्रवाई करनी पड़ी है। NCTE ने कहा है कि मान्यता रद्द किए गए संस्थानों की लिस्ट 12 जून तक वेबसाइट पर अपडेट होगी। उसे देखने के बाद ही छात्र दाखिला लें।

NCTE के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट पर छात्रों व अभिभावकों के लिए सभी जरूरी जानकारी होगी। एडमिशन सीजन चल रहा है और छात्रों को वेबसाइट पर टीचिंग संस्थान के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी। कहीं ऐसा न हो कि छात्र ऐसे संस्थान में एडमिशन ले लें, जो कागजों पर ही चल रहा है या मान्यता रद्द हो चुकी है। अभी तक जिन संस्थानों की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी हो चुका है, उनमें साउथ रीजन के सबसे ज्यादा 872 टीचिंग संस्थान है। वेस्ट रीजन के 686, नॉर्थ रीजन के 637 और ईस्ट रीजन के 29 संस्थानों की मान्यता रद्द हो चुकी है। देश में 15500 टीचिंग संस्थानों को मान्यता मिली हुई है। शिक्षा नीति की सिफारिशों के आधार पर NCTE ने सभी संस्थानों से 2021-22 और 2022-23 की रिपोर्ट मांगी, रिपोर्ट का विश्लेषण करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी भी बनाई।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशेंः
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में जस्टिस जे एस वर्मा कमीशन की सिफारिशों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि स्टैंड अलोन टीचिंग संस्थानों में बहुत सारे टीचर एजुकेशन को लेकर गंभीर ही नहीं है। विशेषज्ञों ने कहा कि जो टीचिंग संस्थान एक तरह से डिग्री को बेच रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी ही होगी। देश में सालाना 7 लाख तक नये टीचर्स की जरूरत होती है और अभी टीचिंग संस्थानों से हर वर्ष 17 लाख टीचर तैयार हो रहे हैं।

NCTE अधिकारियों का कहना है कि क्वालिटी टीचर्स तैयार करने के लिए बदलाव किए जा रहे हैं, जो भी नये टीचर हों, उनको टीचिंग की बेस्ट प्रैक्टिस का पता हो। टीचिंग संस्थानों को मिनिमम स्टैंडर्ड तो फॉलो करने ही होंगे।

नकली किताबें बनाने वालों पर NCERT का ऐक्शन

NBT रिपोर्ट, नई दिल्लीः NCERT ने पुलिस के सहयोग से पायरेटेड किताबें बनाने और बेचने वालों के खिलाफ पिछले कुछ महीनों में बड़ी कार्रवाई की है। NCERT ने पिछले 14 महीनों में पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर 5 लाख से अधिक पायरेटेड किताबों की प्रतियां, 20 करोड़ रुपये के पेपर और मशीनरी जब्त की है। इनके मालिकों और खुदरा दुकानदारों के खिलाफ 29 FIR दर्ज की गई है।