देहरादून: इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू बनना चाहता है सईद, जिलाधिकारी से मांगी अनुमति

201

देहरादून। राजधानी देहरादून का रहने वाला सईद इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। अपनी इस इच्छा पूर्ति के लिए सईद ने पहले अदालत में दस्तक दी जहां से उसे जिलाधिकारी कार्यालय जाने की सलाह दी गई। जिसके बाद सईद ने जिलाधिकारी के कार्यालय में अर्जी लगाई है। जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका ने इस मामले को अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एसके बरनवाल को भेजते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल से भी कानूनी राय प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं।

डीएम को भेजी गई धर्म परिवर्तन की अर्जी देने वाला मुस्लिम युवक सईद अरशद राजधानी देहरादून के लखीबाग क्षेत्र का निवासी है। मुस्लिम युवक सईद अरशद ने कहा कि वह अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। अपनी अर्जी लेकर उसने जिलाधिकारी से मुलाकात करने की कोशिश की। लेकिन किसी कारणवश जिलाधिकारी से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई। जिसके बाद सईद ने ईमेल के जरिए धर्म परिवर्तन की अर्जी जिलाधिकारी को भेजी। जिलाधिकारी ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिए अपर जिला अधिकारी एसके बरनवाल को भेज दिया। अपर जिलाधिकारी डॉ बरनवाल के मुताबिक शासकीय अधिवक्ता सिविल से राय प्राप्त की जा रही है। वहां से राय मिलने के बाद शीघ्र ही सईद के धर्म परिवर्तन की कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।