देहरादून: ज्ञानी इंदर सिंह इंस्टीट्यूट में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

133

देहरादून। विश्व एड्स दिवस के अवसर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून द्वारा ज्ञानी इंदर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज मसूरी रोड़ देहरादून में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मौखिक प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रस्तुति जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रस्तुति देने के लिए स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। इल्मा मंसूरी और सानिया को मौखिक प्रस्तुति में पुरस्कार मिला, जबकि सत्यम को पोस्टर प्रस्तुति में पुरस्कार मिला और बीएससी नर्सिंग के छात्रों को नुक्कड़ नाटक में पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 अजय और सुश्री पद्मिनी ने विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान दिया और एचआईवी के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता फैलाई। साथ ही विश्व एड्स दिवस 2022: बराबरी के विषय पर प्रकाश डाला है।

जागरूकता कार्यक्रम में कुंदन सिंह टोलिया (अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी), डा0 एमएस अंसारी, सुश्री कल्पना बिष्ट, मोहन खत्री, सुश्री पद्मिनी मल्होत्रा, डॉ0 मनोज गोविल, डॉ0 अजय, एम पुष्पा भल्ला, डॉ0 प्रवीण कुमार अशोक, एस के सिंह, काशिफ हुसैन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की मेजबानी सुश्री गुलबहार खान ने की।