देहरादून। राजधानी देहरादून में एक दुखद हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी घायल हो गई। थाना डालनवाला पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मोहिनी रोड़ कट के पास स्कूटी सवार दो युवतियों को एक ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई है।
उक्त सूचना पर डालनवाला पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो स्कूटी चालक हेमा धर्मशक्तू पुत्री दिलीप धर्मशक्त निवासी DL रोड नियर मठ मंदिर देहरादून उम्र 30 वर्ष तथा स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी लड़की का नाम सपना पुत्री लक्ष्मण बिष्ट हाल पता 3 ओल्ड सर्वे रोड देहरादून मूल पता ग्राम ग्वाड थापली रुद्रप्रयाग उम्र 22 वर्ष ज्ञात हुआ।
दुर्घटना में स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी हुए लड़की की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा स्कूटी चालक के सामान्य चोटें आयी थी। मृतका के शव को 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल ले जाकर मोर्चरी में रखवाया गया तथा स्कूटी चालक को प्राथमिक उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।