देहरादून। कांग्रेस नेता राजकुमार जायसवाल द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कालिदास रोड पर रविवार को 11 बजे कांग्रेस पार्टी की एक जनसभा का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता राजकुमार जायसवाल ने बताया कि रविवार को गौरी शंकर मंदिर सैनिक निदेशालय के पास पार्टी की एक जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह भी शामिल होंगे।

जायसवाल ने बताया कि जनसभा में भाजपा शिवसेना आम आदमी पार्टी के साथ ही बड़ी संख्या में भारतीय सेना से रिटायर्ड वीर सैनिक कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में जनसभा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
