देहरादून : राजधानी में चोरों ने किया कांग्रेस नेता की बुलेट मोटरसाइकिल पर हाथ साफ, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद

303

देहरादून। राजधानी देहरादून में वाहन चोरों ने पुलिस को दिन निकलते ही चुनौती दे दी। मिंयावाला स्थित कांग्रेस नेता प्रवीन पुरोहित की बुलेट मोटर बाइक को चोर ने कुछ ही मिनट में गायब कर दिया। पुरोहित ने बालावाला चौकी में बुलेट चोरी की तहरीर दी है साथ ही बुलेट चोरी कर रहे चोर की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। जिसके आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।

चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद, देखें वीडियो

कांग्रेस नेता प्रवीन पुरोहित ने बताया कि उनकी बुलेट मोटर साइकिल संख्या UK 07, 7274 तुनवाला स्थित उनके पुरोहित होम स्टे पर खड़ी हुई थी जिसको एक चोर सुबह पांच बजे के लगभग चुराकर ले गया। पुरोहित ने बताया कि जब वह सुबह को घूमने के लिए निकले तो उनकी बुलेट मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। जिसकी सूचना उन्होंने बालावाला पुलिस चौकी पर दर्ज कराई है। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है।