देहरादून : स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी, जुर्माने के साथ ही दो सपा सेंटर सीज

157

देहरादून। राजधानी देहरादून, मसूरी समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर इन दिनों पर्यटकों की काफ़ी भीड़ देखी जा रही है। बर्फबारी देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से इन टूरिस्ट स्पॉट पर आ रहे हैं। इन सबके बीच बीते कुछ महीनों में उत्तराखंड की पुलिस और खासकर देहरादून पुलिस ने तमाम स्पा सेंटर पर ताबड़तोड़ छापेमारी का अभियान जारी रखते हुए बड़े पैमाने पर जुर्माने की कार्यवाही की है। आपको बता दें कि डीआईजी/एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने कुर्सी संभालते ही इस बेहद संदेहास्पद सेंटरों को टारगेट बनाते हुए उन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही का आदेश दिया हुआ है, जिसके बाद लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में चल रहे इस पर स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में जुर्माने की कार्यवाही की गई है, क्योंकि इस कार्यवाही में या तो आपत्तिजनक गतिविधियां मिली या लाइसेंस और नियम कायदे को ताक पर रखा पाया गया है।

इसी कड़ी में एक बार फिर देहरादून के कुछ स्पा सैंटरो की जांच की गयी तो एक बार फिर बड़े पैमाने पर गड़बड़ झाले का खुलासा हुआ। जिसके बाद उन पर मोटा जुर्माना लगाने के साथ-साथ तालाबंदी की कार्यवाही भी की गई है। थाना कैंट क्षेत्रांतर्गत बिंदाल पुल छेत्र में किशननगर चौककेपास स्थित 1- nature ture सपा सेंटर पर छापेमारी की गई तो वहां पर लाइसेंस संबंधी खामियां पाई गई। मौके पर सेंटर की मैनेजर आरोही उर्फ आँचल पुत्री राजकुमार निवासी विकासनगर मिली। सपा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में दस हजार रुपए का चालान करते हुए सपा को सीज कर दिया गया। जिसके बाद पास में ही स्थित मंत्रा सपा सेंटर पर भी छानबीन करने के लिए टीम पहुंची तो वहां पर भी लाइसेंस संबंधी अनियमितता सामने आई। मौके पर मौजूद मैनेजर सोनी बड़वाल पुलिस के सवालों का कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाई जिसके बाद पुलिस ने मंत्रा सपा का भी 83 पुलिस एक्ट में दस हजार रुपए का चालान करते हुए उक्त सपा सेंटर को सील कर दिया।