दोस्त संग मसूरी घूमने आए पर्यटक की मौत

14

 

देहरादून। दोस्त के साथ मसूरी घूमने आए एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई साथी उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सूचना दी है।

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि उत्तरप्रदेश के जगदीशपुर पोस्ट ऑफिस भदावल थाना हरैया जिला बस्ती निवासी मुर्तजा हुसैन (45) पुत्र अली राजा अपने दोस्त के साथ मसूरी घूमने आए थे।

दोनों लाइब्रेरी क्षेत्र स्थित एक होटल में रुके थे। इस दौरान मुर्तजा हुसैन का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। दोस्त मनीष कुमार उन्हें उप जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव मुर्तजा के बहनोई को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।