देहरादून। पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की शुक्रवार को आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में मंत्रियों के अलावा विभागीय उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
धामी कैबिनेट में लिए गए फैसले
-उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक सम्पन्न कुल 23 मामले कैबिनेट के समक्ष रखे गए
आउटसोर्स कर्मियों को नियुक्ति देने के मुद्दे पर कैबिनेट की up समिति का गठन किया गया 3 हज़ार लोग लगा दिए थे 1600 लोग समायोजित हुए 1500 कैसे समायोजित किए जायेगे इसको लेकर सब कमेटी फैसला लेगी
देश में NAP का पेटर्न को लागू किया जाना हैं ऐसे में सरकार ने CBSE पेटर्न को लागू करने का फैसला लें लिया गया हैं बोर्ड परीक्षाओ में होगी इसी से मार्किंग
हरिद्वार में पंचायत चुनाव होगा, कैबिनेट ने चुनाव कार्यक्रम तय करने के निर्देश दिए
प्रदेश में गैलंट्री अवार्ड विजेताओं की बढ़ाई गई राशि जिनको मिलते थे 25 लाख उसको बढाकर 50 लाख किया गया
राज्य कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2022-23 बजट को भी मंजूरी
सिचाई मेट सेवा नियमावली को मिली मंजूरी
सिंगल सिस्टम के तहत sdm को पावर दी गई।
– उत्तराखंड बोर्ड में cbsc का पैटर्न लागू किया जाएगा।
– वन टाइम सेटलमेंट को आगे बढ़ाया गया।
– 14 से 20 जून तक सत्र होगा, कैबिनेट से मिली मंजूरी।
हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने का निर्णय।
– होमगार्ड को भी डीए दिया जाएगा।
कैंपा की ऑडिट रिपोर्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी
– छात्रों को आरटीआई के तहत मिलने वाला अनुदान राशि को 1300 से बढ़ाकर 1600 किया गया
– लेखा सेवा नियमावली को मिली मंजूरी