धौराला के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव में चलाया सफाई अभियान।

209

खालिद मलिक
नकुड ब्लॉक के गांव धौराला के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गुलाब सिंह ने देश को एक नई दिशा और कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए गांव की नाले नालियों की स्वंय तथा अपनी टीम के साथ साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमे ग्राम प्रधान ने गांव में प्रधान निवार्चित होने के बाद सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कराई। जिससे ग्राम प्रधान की पूरी ग्राम पंचायत में सराहना हो रही हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि 4 दिन पहले पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया था। तथा वह प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा की वह आगामी होने वाले सपथ ग्रहण पर अपनी ग्राम पंचायत को साफ सुथरा सुंदर सुशील बनाने के लिए संकल्प लेंगे। ग्राम प्रधान ने लोगो से भी आग्रह किया है कि वह अपना फर्ज निभा अपने आसपास साफ सफाई रखे। ग्रामीणों को जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि गंदगी न फैलाए इससे बीमारियां फैलती है। स्वच्छ भारत और सुंदर भारत का सपना तभी साकार होगा जब सब जगह सफाई होगी। उन्होंने लोगो से कहा की कोरोना महामारी इस वक्त हमारे चारो ओर पैर पसार रही है सभी कोविड नियमो का पालन करे मास्क सेनिटाइजर का प्रयोग कर घर मे रहे अपने आप सुरक्षित रहे औरों को सुरक्षित रहने दे। इस मौके पर पूर्व प्रधान इनाम अहमद, उमरदीन ठेकेदार, बीडीसी अकरम खान, अजमल खां, रविंद्र कुमार, मोहम्मद सादाब, छोटा, आदि रहे।