अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रभु लाल बहुगुणा के निकट सहयोगी रहे संजय शर्मा (नानू भाई) गुरुवार को उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो गए। उनको उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दल के वरिष्ठ नेताओं ने संजय शर्मा को दल का पटका एवं माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया। जिसके बाद उन्हें UKD का महानगर उपाध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही वार्ड 59 गुजराड़ा मानसिंह का प्रभारी भी बनाया गया है।
इस दौरान दल के अध्यक्ष पूरन सिंह कठेत, दल के संस्थापक सदस्य एवं राज्य आंदोलनकारी लताफत हुसैन, संगठन महामंत्री Col सुनील कोटनाला, कैप्टन महीपाल सिंह पुंडीर, दल की महिला अध्यक्ष मेजर रिटायर्ड संतोष भण्डारी, कैप्टन वीरेंद्र सिंह विष्ट, सूबे मेजर खुशहाल सिंह, केन्द्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह रावत, डीडी पंत, विपिन रावत, वरिष्ठ नेत्री एवं राज्य आंदोलनकारी श्रीमती प्रमिला रावत, जसपाल सिंह नेगी, आर.सी उनियाल अध्यक्ष आईटी सेल, कुंवर प्रताप सिंह, श्रीमति नैना लखेडा, श्रीमति उत्तरा पंत बहुगुणा, अशोक नेगी, बृज सजवान, भुवन चंद्र जोशी, देव चन्द उत्तराखंडी महामंत्री आदि उपस्थित रहे है।
ताज़ा खबरों के लिए astitvatimes.com पर क्लिक करें