नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण सगा भाई गिरफ्तार

97

देहरादून। नैनीताल जिले में एक नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को झाड़ी में छुपा दिया गया। खनस्यूं थाना क्षेत्र में हुई इस घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा कर दिया है। अपनी उम्र से दोगुने युवक के साथ प्रेम संबंधों की भनक लगने पर भाई ने अपनी सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल सह-अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार शेर सिंह, पुत्र- धर्म सिंह निवासी ग्राम कोटली थाना खनस्यू जिला नैनीताल ने थाना खनस्यूं में अपनी पुत्री गीता (17) पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई। जबकि 26 सितम्बर को ग्रामवासियों को ढूंढखोज के दौरान गीता का शव ग्राम कोटली में बांज के पेड़ों के नीचे मिला। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। इस मामले में तीन अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास सर्च अभियान चलाया। जांच में यह बात सामने आई कि गीता का उसी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवक त्रिलोक सिंह, पुत्र चंदन सिंह निवासी कोटली, खनस्यूं के साथ प्रेम सम्बन्ध थे। जिन्हे त्रिलोक की पत्नी ने मृतका गीता व अपने पति त्रिलोक को एक साथ में बैठे हुए देख लिया था। जिसके उपरान्त त्रिलोक की पत्नी, मृतका गीता व उसकी मां के बीच काफी बहस हुई।