नकुड ब्लॉक के ग्राम जाफरपुर रनियाली से थे प्रधान पद के उम्मीदवार
खेडा अफगान। नकुड़ ब्लाक के गांव जाफरपुर रनियाली में मौ0 नाज़िम ने अपने निकटतम प्रत्याक्षी राजबीर को 120 वोटों से हराकर प्रधान पद की जीत हासिल है। जिसको लेकर समर्थकों में भारी उत्साह है और बधाई देने के लिए उनके घर पर समर्थकों के ताँता लगा हुआ हैं। मौ0 नाज़िम के जीतने के बाद गांव में पहुंचने पर समर्थकों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर उन्हें फूल माला पहनाकर मुंह मीठा करा बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं नाज़िम प्रधान ने कहा कि वह गांव में विकास की गंगा लेकर आए हैं जोकि इस पार से उस पार तक निरंतर निकलेगी। मौ0 नाज़िम ने उन्हें जिताने पर समर्थकों के साथ सभी ग्राम वासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
नाजिम को प्रधान बनने पर सोनू कुमार सैनी, अयाज खान, आमिर खान, ऋषि पाल सैनी, सोनी नाई, वीरेंद्र कुमार, अल्ताफ शाह, धूम सिंह सैनी, गोपाल प्रधान, संजय कुमार, अखलाक अहमद, मोहम्मद इनाम, शहजाद आदि ने जीत की बधाई दी है।