न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा किया गया पौधारोपण

211

देहरादून। न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी खैरी डोईवाला द्वारा हरेला सप्ताह तहत नलों वाली माता मंदिर खैरी डोईवाला में विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया इस अवसर पर विद्यालय को छात्र/छात्राओं द्वारा आम, नींबू अमरूद एवं छायादार पेड़ लगाए गए विद्यालय के प्रबन्ध ममतोष गैरोला ने इस अवसर पर मन्दिर परिसर में एक रूद्राक्ष का पेड़ लगाया और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दें, इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ भूपेंद्र यंदगनी ने बच्चों से पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई, इस अवसर प्रियंका बमोला, संदीप बमोला, सिमरन कौर, निधि, सुनीता प्रभाकर, कविता जोशी, अंजू बहुगुणा, मीनाक्षी, ममता राणा नीलम आदि ने सभी ने छात्रों को पर्यावरण की जानकारी दी एवं वृक्षारोपण का महत्व बताएं।