पानी की समस्या के लिए विभागीय अधिकारियों से मिले क्षेत्रवासी

314

देहरादून। पिछले कई दिनों से सहस्त्रधारा रोड के कलागांव, किरसाली, डांडा खुदानेवाला, गुजराडा के कई हिस्सों में पानी की समस्या बनी हुई है। सोमवार को कालागांव, डंडा खुदानेवाला में पानी की समस्या के समाधान के लिए काला गांव व डांडा खुदानेवाला निवासी कई लोग विभागीय कार्यालय पहुंचे और कनिष्ठ अभियंता विवेक कुमार व संजय शर्मा को पानी की समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन दिया। कनिष्ठ अभियंता ने कालागांव व डांडा खुदाने के निवासियों को को आश्वासन दिया की पानी की समस्या तीन-चार दिन में सही हो जाएगी।

इस मौके पर मनोज कुकरेती, शाकुल उनियाल, संदीप शर्मा, अमित काला, संजय डोभाल, रंजन शर्मा, अभिलाष शर्मा, विशाल उनियाल, हिमांशु नेगी, सदानंद उनियाल, विक्रम खत्री, अन्नू कौशिक आदि लोग उपस्थित थे।