पुलिस ने किया सट्टा गिरोह का भांडाफोड, ऑनलाइन सट्टा लगाते 13 सटोरिये गिरफ्तार

305

राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के बीच खेले गये क्रिकेट मैच के दौरान लगा रहे थे ऑनलाइन सट्टा

अभियुक्तों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल किये जा रहे 17 मोबाइल फोन बरामद

सटोरियों के 20 बैंक खातों में जमा किये गए 600000 /- रूपये की धनराशि को कराया फ्रिज

देहरादून। राजधानी पुलिस ने अंतर राज्य सटोरिया गैंग का भांडाफोड करने में सफलता प्राप्त की है। रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे LEGENTS LEAGUE क्रिकेट मैच के दौरान विभिन्न राज्यों से आनलाईन सट्टा लगाने का गिरोह सक्रीय है जो स्टेडियम में बैठकर आनलाईन सट्टा चला रहै है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने थाना रायुपर और एसओजी की टीम गठित कर मैच के दौरान बिना व्यवधान उत्पन किये अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उक्त आदेश के क्रम में पुलिस टीम द्धारा GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के बिच 26.11.2023 को राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान रणनीति से कार्यवाही करते हुये स्टेडियम के अन्दर नार्थ पवेलियन से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को अभियुक्तो के पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किये जा रहे विभिन्न कम्पनीयों के 17 मोबाइल फ़ोन तथा 45300/- की धनराशि बरामद की गई। इसके अतिरिक्त पूछताछ में अभियुक्तों के विभिन्न बैंकों में ऑनलाइन सट्टे की धनराशि प्राप्त करने के लिए खोले गए 20 बैंक खातों की जानकारी प्राप्त होने पर उनमें जमा 600000/- रू0 को फ्रीज कराया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्धारा बताया गया कि वे सभी काफी समय से ऑनलाईन सट्टे का काम करते आ रहे है। उनका एक गिरोह में दो टीम काम करती है, एक टीम जहाँ क्रिकेट मैच हो रहे होते है, वहाँ का टिकट ऑनलाइन बुक कराकर मैच देखने जाती है तथा दूसरी टीम घर में रहकर ऑनलाईन सट्टा अन्य लोगों को खिलाते है तथा खेलने वालों से पैसा इक्कठा करते है। क्रिकेट मैच स्टेडियम में देखने के लिये आनलाईन टिकट उस Row का बुक कराते है जहाँ उन्हे अपना काम करने में आसानी रहे। गिरोह के सदस्य क्रिकेट मैच देखने के लिये फ्लाईट ट्रेन व बस का प्रयोग कर पहुंचते है, जिसके लिये गिरोह के सदस्य मिलकर किराया खाने रहने का पैसा इक्कठा कर प्रयोग करते है। अपने ग्राहकों से एडवांस में भी ऑनलाईन सट्टा लगाने के लिये भी रूपये लिये जाते है, जो टीम लाइव मैच देख रही होती है वह मैच के दौराने घर बैठे अन्य सदस्यों से फोन से लगातार बात कर मैच की पल-पल की जानकारी देते है, जिसे सट्टे की भाषा में लाईन चल रही है बोलते है। घर बैठा सदस्य उसी आधार पर सट्टा खिलवाता है। टीवी व मोबाईल में लाईव मैच में तथा स्टेडियम में सीधे चल रहे मैच में 5-7 सेकेण्ट का अंतर होता है, जिससे हमें टीवी व मोबाईल में चल रहे लाईव मैंच से पहले ही पता चल जाता है, की मैच में हर बॉल में क्या हो रहा है। जिसका फायदा उठाकर हम हर बॉल में आउट होने सीक्स व चौका मारने पर व नो बॉल व वाईड बॉल होने पर हम ग्राहक को उसी हिसाब से भाव देते है। जिससे सट्टे में हमें काफी फायदा होता है। इसके अलावा गेम चेनजर के समय पर हम सट्टे का भाव बढाकर या घटाकर ग्राहको को खिलाते है। इससे पहले हम वर्ल्ड कप का मैच व LEGENDS LEAGUE का मैच देखने के लिये फ्लाईट व ट्रेन से धर्मशाला हिमाचल , फिरोज शाह कोटल दिल्ली , अहमदाबाद गुजरात, लखनऊ उ0प्र0, वानखेडे मुम्बई, ईडन गार्डन कोलकता, पुणे, अम्बाला, गये थे हमने कई लाख रूपये सट्टा खेल कर कमाये अभी तक हम कभी पकड़े नहीं गये।