पैसेफिक गोल्फ और जेपी ग्रुप की 17.2 हैक्टेयर जमीन जब्त, जमकर हुआ नियमों का उल्लंघन 

3

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। जिला प्रशासन ने भूमि खरीद और उपयोग में नियमों के गंभीर उल्लंघन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पैसिफिक गोल्फ एस्टेट और जेपी ग्रुप की कुल 17.2 हेक्टेयर भूमि को सरकार के नाम पर जब्त कर लिया है। यह कदम जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उठाया गया है। इस कार्रवाई के बाद रियल एस्टेट क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, पैसिफिक गोल्फ एस्टेट ने ग्रुप हाउसिंग परियोजना के लिए 12.7 हेक्टेयर भूमि की खरीद की अनुमति शासन से ली थी। हालांकि, जांच में पता चला कि कंपनी ने अलग-अलग नामों से इसी भूमि को दो बार खरीदा था, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके अलावा, इस भूमि पर सैकड़ों फ्लैट्स का निर्माण भी कर लिया गया था। नियमों के गंभीर उल्लंघन को देखते हुए जिला प्रशासन ने भूमि की खतौनी से पैसिफिक गोल्फ का नाम हटाकर सरकार का नाम दर्ज कर दिया है। साथ ही, कंपनी संचालकों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है।

वहीं, जेपी ग्रुप के मामले में भी नियमों का उल्लंघन पाया गया। कंपनी ने विकासनगर में 4.5 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी, लेकिन इसका उपयोग निर्धारित प्रयोजन के लिए नहीं किया गया। इसके चलते उपजिलाधिकारी विकासनगर ने इस भूमि को भी सरकार के नाम पर जब्त करने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन के इस कदम को उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। इससे प्रशासन के सख्त और निष्पक्ष रुख की झलक भी मिलती है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।