देहरादून। देश भर में तेज़ी से बढ रहे कोरोनावायरस के मामलों की तरह ही उत्तराखंड राज्य में भी केस तेज़ी से बढने लगे है। मंगलवार को इस वर्ष के सर्वाधिक 791 नए कोरोना के मामले मिले हैं जोकि काफी चिंता का विषय है। बीते 24 घण्टे में 7 मौते हुई है।
जिलेवार मिले संक्रमित
देहरादून 303,
हरिद्वार 185,
नैनीताल 107,
पौड़ी गढवाल 01,
पिथौरागढ़ 45,
रुद्रप्रयाग 05,
टिहरी गढवाल 75,
उधमसिंगनगर 41
उतरकाशी 07,
अल्मोड़ा 06,
बागेश्वर 11
चमोली 03,
चंपावत में 02
मामले सामने आए है। जबकि महामारी से 7 लोगों की मौत भी हुई है।