देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने शनिवार को राज्य स्नातक स्तरीय परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट में प्रथम स्थान हासिल कर पुरोला के नोमान ने साबित कर दिया है कि हालात कितने भी नाजुक हो, अगर आप ने देश सेवा करने व अपने सपनों को साकार करने की ठान ली है तो कोई भी परेशानी आपको कामयाबी हासिल करने से रोक नही सकती। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिस में 914 पदों पर चयन किया गया है। पुरोला बाजार निवासी साहिद के पुत्र नोमान ने परीक्षा में सामान्य वर्ग में 84.50 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। वही, ओबीसी वर्ग में 82.50 अंक हासिल करने वाले संदीप सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया, धीरज गुंसाई ने 80.75 अंक के साथ तीसरा मुकाम हासिल किया। प्रयाग आईएएस अकादमी के निदेशक आर ए खान ने सभी सफल अभ्यर्थियों व नोमान को बधाई दी है।

उल्लेखनीय हैं कि उत्तराखंड में पेपर लीक के बाद यूकेएसएसएससी ने दिसंबर में स्नातक स्तरीय परीक्षा कैंसिल कर दी थी। बड़ी संख्या में आयोग ने नकलचियों को सूचीबद्ध कर परीक्षा में बैठने के लिए प्रतिबंध कर दिया था, जबकि नकलचियों का वास्तविक आकलन न लग पाने पर पूरी परीक्षा कैंसिल कर इसे दोबारा कराए जाने का निर्णय लिया था। हाईकोर्ट ने याचिका का निस्तारण कर आयोग के फैसले को बरक़रार रखते हुए इसी माह 9 जुलाई को परीक्षा कराने का फैसला किया था। जिसके बाद 9 जुलाई को प्रदेशभर के 442 केंद्रों पर स्नातक स्तरीय इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसका रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। परिणाम जारी होने के बाद नोमान प्रयाग आईएएस एकेडमी पहुंचे और गुरूजन से आशीर्वाद प्राप्त किया। एकेडमी के निदेशक ने कहा कि कोई भी परीक्षा पास करने के लिए कठिन परिश्रम करना होता है। जो भी छात्र लक्षय बनाकर मेहनत करते हैं उनको सफलता अवश्य मिलती है और नोमान इसका जीता जागता उदाहरण है।