प्रयाग IAS के छात्रों ने एक बार फिर गाड़े सफलता के झण्डे

113

अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के घोषित परिणाम में बडी संख्या में स्टूडेंट्स को मिली कामयाबी

देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की और से सोमवार को अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 के परिणाम घोषित किए गए। उत्तराखंड में अग्रणी संस्थानों में शामिल प्रयाग आई ए एस अकादमी के अभ्यर्थियों ने पूर्व की भांति इस बार भी अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। प्रयाग आई ए एस अकादमी में कोचिंग ले रहे कई अभ्यर्थियों का चयन जहां नायब तहसीलदार के पद पर हुआ हैं, वही 20 से अधिक अभ्यर्थी अन्य पदों पर नियुक्ति पाने में कामयाब रहे हैं।

प्रयाग आई ए एस अकादमी के निदेशक आर ए खान ने सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप को प्रदेश की आम जनता की सेवा करने और राष्ट निर्माण में अपनी योग्यता साबित करने का अवसर प्रदान हुआ हैं, निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते रहना हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता आपको कड़े परिश्रम और परिजनों के आशीर्वाद व शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से प्राप्त हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की और से उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के रिक्त 191 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन को
28 अगस्त 2022 को सम्पन्न मुख्य (लिखित) परीक्षा, 26 दिसम्बर, 2023 से 24 जनवरी, 2024 को सम्पन्न साक्षात्कार परीक्षा एवं 30 जनवरी, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी, 2024 को सम्पन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है।