उत्तर प्रदेश में आजकल पतियों की शामत आई हुई है। हाल फ़िलहाल में लगभग डेढ़ दर्जन पति अपनी पत्नियों द्वारा रची गई विभिन्न प्रकार की साजिशों से काल के गाल में समा चुके हैं। अब एक सनसनीखेज मामला मैनपुरी से सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पत्नी ने पति को जहर खिला दिया। दोपहर के खाने के बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर एएसपी ग्रामीण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक के बेटे ने मां पर जहर खिलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है, घटना कस्बा करहल के मोहल्ला ओमनगर की है। यहां के रहने वाले 26 साल कमलेश उर्फ लालजी गुप्ता में कस्बा में ही ठेला लगाकर फल बेचने का कार्य करता था। गाजीपुर जिले की रहने वाली संगीता के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों करहल स्थित किराए के मकान में रहने लगे। बताया गया कि सोमवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस दौरान पत्नी ने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया और कमलेश की पिटाई कराई। मंगलवार को सुबह 11 बजे संगीता ने खाना बनाया और कमलेश को दे दिया। खाना खाते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में कमलेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।