प्रोपर्टी डीलर ने विज्ञापन में लगा दी एसएसपी की फोटो, कार्यवाही के आदेश

127

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर राजधानी के एक प्रोपर्टी डीलर ने अख़बार में विज्ञापन छपवाया है जिसमें एसएसपी की फोटो भी लगाई है

देहरादून। राजधानी में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अखबार में छपवाए गए विज्ञापन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ एसएसपी देहरादून की फ़ोटो भी प्रकाशित कर दी। फ़ोटो में एसएसपी का पद भी महानिरीक्षक दिखाया गया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के निर्देश थाना नेहरू कॉलोनी को दिये हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दिनांक 17/9/23 को समाचार पत्रों में भ्रामक विज्ञापन छापने का पीआरओ शाखा (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय) द्वारा संज्ञान लिया गया। अखबारों में अमित कुमार, प्रव्या डेवलपर्स द्वारा अपने व्यक्तिगत व व्यापारिक हितों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के फोटो व उनके पद को बढ़ा चढ़ाकर आईजी लिखते हुए भ्रामक विज्ञापन राष्ट्रीय दैनिक अखबारों में प्रकाशित कराया गया। इस विज्ञापन में देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का फ़ोटो भी प्रकाशित कर शुभकामनाएं दी गई।

एसएसपी ने इस संबंध में प्रव्या डेवलपर्स के प्रोपराइटर अमित पुत्र राम प्रकाश सिंह निवासी नेहरू कॉलोनी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। अखबार में भ्रामक प्रचार करना,अपने व्यक्तिगत व्यापारिक हित के लिए सरकारी अधिकारी की फोटो और गलत पद लिख कर पुलिस की छवि धूमिल करना कानूनी रूप से अपराध है। बहरहाल इस मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस क्या कार्रवाई करती है इस पर सभी की निहाहें टिकी हैं।