अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद से ही विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। अब बार एसोसिएशन देहरादून भी यूसीसी के विरोध में उत्तर आई है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनमोहन कंडवाल ने बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड नैनीताल को पत्र लिखकर यूसीसी से अधिवक्ताओं की आजीविका प्रभावित होने की बात कहते हुए आंदोलन के साथ ही सचिवालय घेराव करने की मांग की है।
बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा लिखा गया पत्र
उत्तराखण्ड राज्य में यूसीसी लागू होने के कारण अधिवक्ताओं से वसीयत, विवाह पंजीकरण छीन लिया गया और अब रजिस्ट्री भी छीनने की कोशिश की जा रही है जिससे अधिवक्ताओं की आजीविका में संकट उत्पन्न हो गया है जिसको देखते हुए आज बार एसोसिएशन देहरादून की कार्यकारिणी द्वारा बार काउंसिल ऑफ़ उत्तराखण्ड, नैनीताल को पत्र भेजा गया जिसमें पूरे उत्तराखण्ड में एक दिन नियत कर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाये एवं आंदोलन को धारदार बनाने के लिए दिन नियत कर सचिवालय का घेराव किया जाएगा व कार्यकारिणी द्वारा सरकार के लिए बिगुल बजा दिया गया हैं।
संघर्ष नहीं अब रण होगा रण बड़ा भीषण होगा
मनमोहन कंडवाल राजबीर सिंह बिष्ट
अध्यक्ष सचिव
एवं समस्त कार्यकारिणी
बार एसोसिएशन देहरादून।