बैंक ऑफ इंडिया ने डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का किया सम्मान

317

देहरादून। बैंक ऑफ इंडिया देहरादून अंचल द्वारा ब्रहस्पतिवार को डॉक्टर्स दिवस मनाया गया।
इस डॉक्टरों को महामारी के दौरान उनके अथक चिकित्सा सेवा हेतु धन्यवाद देने के लिए कोविड गाइड्लाइन का पालन करते हुए एक बैठक आयोजित की गई जिसमें डाक्टर्स को स्मृति चिह्न भेंट किए गए साथ ही आरोग्यम, संजीवनी, डॉक्टर प्लस जैसे डॉक्टरों के लिए विशेष रूप से शुरू की गई बैंक योजनाओं पर चर्चा की गई।

बैंक आफ इंडिया देहरादून ज़ोन के जोनल मैनेजर जय नारायण ने बताया कि डॉक्टरों का योगदान कोविड महामारी के दौरान अतुलनीय है। बैंक टीम ने डॉक्टरों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देने के लिए अस्पतालों का भी दौरा किया और उनको सम्मानित किया।