देहरादून। उत्तराखंड में बीजेपी विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अलर्ट मोड पर आ गई है। पार्टी ने इसके लिए पार्टी मुख्यालय व जिला मे कंट्रोल रूम, मीडिया वार रूम बनाए है। जिसकी जिम्मेदारी पार्टी ने नेताओं को सौंपते हुए जिला समन्वयकों की लिस्ट जारी की है। साथ ही सभी नेताओं को अलर्ट रहने को कहा है। सभी सीटों के मतगणना एजेंटों को एक एक वोट पर नजर रखने व प्रत्याशियों को मतगणना स्थल न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
देखें लिस्ट…
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देशानुसार मतगणना को लेकर पार्टी मुख्यालय मे कंट्रोल रूम, मीडिया वार रूम एवं सभी जिलों मे भी कंट्रोल रूम बनाए हैं। साथ ही सभी जिलों मे मतगणना को लेकर किसी प्रकार की समस्याओं के निराकरण एवं समन्वय बनाने के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए सभी अभिकर्ताओं को जरुरी सुझाव दिए गये हैं।