भाजपा ने घोषित किया देहरादून मेयर प्रत्याशी इनकी लगी लॉटरी

7

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने बाकी बचे 5 नगर निगमों के प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है। देहरादून से सौरव थपलियाल को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है।
हल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट को टिकट मिला है।
ऋषिकेश से शंभू पासवान
रुड़की से अनीता अग्रवाल
और काशीपुर से दीपक बाली को टिकट दिया गया है। सभी प्रत्याशी कल नामांकन दाखिल करेंगे।