भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए जारी की पर्यवेक्षकों की सूची

13

 

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए विधानसभा वार पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है। ये सभी पर्यवेक्षक की भूमिका में जिला पंचायत सदस्य पद के समर्थित प्रत्याशियों के नामों का पैनल बनाएंगे और वहां चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

बलबीर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पंचायत चुनावों की अहम जिम्मेदारी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सौंपी है। जिसमें विधानसभावार दो दो प्रवासी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक और चुनाव प्रबंधन दोनों का दायित्व संभालेंगे। वे संबंधित क्षेत्र की सभी जिला पंचायत सीटों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे। साथ ही प्रत्येक प्रधान, बीडीसी सदस्य पद के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़वाने का प्रयास करेंगे। ये सभी प्रवासी कार्यकर्ता संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया तक क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन का काम संभालेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि पार्टी द्वारा विधानसभावार जिन दो दो प्रवासी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई हैं,

उनमें पुरोला विधानसभा में सते सिंह राणा एवं डॉ. विजय बडोनी,

यमुनोत्री विधानसभा में जगत सिंह चौहान एवं सुधा गुप्ता,

गंगोत्री में राम सुंदर नौटियाल एवं मुकेश टम्टा,

बद्रीनाथ में रामचंद्र गौड़, विनोद नेगी,

थराली रघुवीर सिंह बिष्ट, महावीर सिंह पंवार,

कर्णप्रयाग हरक सिंह नेगी, विक्रम कंडारी,

केदारनाथ रमेश गाड़िया, वाचस्पति सेमवाल,

रुद्रप्रयाग रमेश मैखुरी, गजेंद्र रावत,

घनसाली खेम सिंह चौहान, जितेंद्र सेमवाल,

देवप्रयाग विनोद रतूड़ी, गोविंद अग्रवाल,

नरेंद्रनगर डॉ. देवेंद्र भसीन, रविंद्र राणा,

प्रतापनगर नत्थी सिंह नेगी, गिरीश बंठवाण,

टिहरी चंद्र किशोर मैठाणी, सुभाष रमोला,

धनोल्टी अतर सिंह तोमर, जोगिंदर पुंडीर,

चकराता विनोद सुयाल, विशाल गुप्ता,

विकासनगर सीताराम भट्ट, रविमोहन अग्रवाल,

सहसपुर देशराज कर्नवाल, अरुण मित्तल,

रायपुर ओमवीर राघव, सचिन अग्रवाल,

मसूरी संजय गुप्ता, रतन सिंह चौहान,

डोईवाला नरेंद्र भट्ट, अनुराधा वालिया,

ऋषिकेश नीरू देवी, शोभाराम प्रजापति,

पौड़ी वीरेंद्र सिंह रावत, सुधीर जोशी,

श्रीनगर मीरा रतूड़ी, यशपाल बेनाम,

चौपटाखाल जगमोहन रावत, विकास कुकरेती,

यमकेश्वर डॉ जयपाल सिंह चौहान, शमशेर सिंह पुंडीर,

लैंसडाउन महावीर कुकरेती, आशा कोठारी,

धारचूला गणेश भंडारी, कमला चुफाल,

डीडीहाट अशोक नांबियाल, मनोज सामंत,

पिथौरागढ़ मीना गंगोला, लोकेश भट्ट,

गंगोलीहाट इंद्र सिंह फर्स्वाण, ललित पंत,

कपकोट देवेंद्र गोस्वामी, खड़क सिंह टंगड़िया,

बागेश्वर सुरेश कांडपाल, चंपा आर्य,

द्वाराहाट कैलाश पंत, नरेंद्र भंडारी,

सल्ट प्रेम शर्मा, दीप पांडे,

रानीखेत पूरन संगेला, भूपेंद्र कांडपाल,

सोमेश्वर शिव सिंह बिष्ट, ललित पटवाल,

अल्मोड़ा अरविंदर बिष्ट, गौरव पांडे,

जागेश्वर रवि रौतेला, कैलाश गुरुरानी,

लोहाघाट श्री दर्पण कुमार, शंकर पांडे,

चंपावत सतीश पांडे, शंकर कोरंगा,

लाल कुआं अनिल कपूर डब्बू, कमल नयन जोशी,

भीमताल महेंद्र नेगी, प्रदीप जनौटी,

नैनीताल देवेंद्र ढैला, विजय भट्ट,

कालाढूंगी प्रकाश हरबोला, गोपाल रावत,

रामनगर गुंजन सुखीजा, अजय राजौर,

जसपुर आशीष गुप्ता, सरदार मंजीत सिंह,

काशीपुर विवेक सक्सेना, समीर आर्य,

बाजपुर राम मेहरोत्रा, रवि पाल,

गदरपुर उत्तम दत्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक,

रुद्रपुर चंदन बिष्ट, श्रीपाल राणा,

किच्छा दिनेश आर्य, भारत भूषण चुघ,

सितारगंज दान सिंह रावत, गोपाल बोरा,

नानकमत्ता नेत्रपाल मौर्य, रामपाल,

खटीमा दीपक मेहरा, राम दत्त जोशी के नाम शामिल हैं।