मुज़फ्फरनगर। किसानों की राजधानी कही जाने वाली सिसौली गांव में शनिवार को जिले की बुढ़ाना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर भाकियू समर्थकों ने हमला बोल दिया। युवकों ने विधायक की गाड़ी पर काला तेल फेंकने के साथ पथरबाजी करते हुए तोड़फोड़ कर शीशे भी तोड़ डाले। विधायक के ड्राईवर ने किसी तरह गाड़ी लेकर सिसौली गाँव में हंगामा कर रही भीड के बीच से निकाला। हुड़दंग कर रहे लोगों को स्थानीय पुलिस ने बड़ी मुश्किलों से रोका। हमले की सूचना पर भाकियू के नेता भी भौराकलां थाने में पहुंच गए।
हंगामें की सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव भी भौराकलां थाने पहुंच गए। बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर हमले के बाद सिसौली में पंचायत शुरू हो गई है। भाकियू द्वारा पंचायत में पदाधिकारी व कार्यकर्ता बुलाए गए हैं। पंचायत स्थल पर किसानों की भीड लगातार बढती जा रही है।