भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 205 रन पर समेटा, भारत की शुरुआत भी खराब

268

भारत और इंग्लैंड के बीच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच चल रहा है. आज के इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन इंग्लैंड का यह फैसला गलत साबित हुआ. पहले दिन आखिरी सेशन की शुरुआत में ही इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगा पाया. वही भारत के बॉलर अक्षर पटेल एक बार फिर से अपने गेंदबाजी से कमाल करते हुए चार विकेट लेने में कामयाब रहे।

इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर आए हैं. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर डालने एंडरसन आए. एंडरसन ने आते ही इंग्लैंड को पहला विकेट दिला दिया है. शुभमन गिल पहले ओवर की तीसीर गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. वहीँ अब रोहित शर्मा का साथ देने के लिए चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए हैं।