सुप्रीम कोर्ट के सबसे महंगे और नामी वकीलों में शुमार हरीश साल्वे को हाल ही में केन्द्र सरकार ने One Nation One Election के लिए गठित कमेटी का सदस्य बनाया है
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई ‘वन नेशन- वन इलेक्शन’ (One Nation One Election) कमेटी के सदस्य और देश के पूर्व सॉलिसिटर हरीश साल्वे (Harish Salve) एक बार फिर से दूल्हा बने हैं। उन्होंने 68 की उम्र में तीसरी बार शादी रचाई।
हरीश साल्वे की तीसरी पत्नी का नाम ट्रीना है। ट्रीना ब्रिटिश मूल की हैं। इससे पहले हरीश साल्वे ने अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी से तलाक के बाद साल 2020 में कैरोलिन ब्रॉसार्ड से ब्याह रचाया था। हालांकि कैरोलिन के साथ उनका रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला।
हरीश और ट्रीना की शादी लंदन में हुई। इस शादी में तमाम चर्चित हस्तियों ने शिरकत की। आईपीएल के कमिश्नर रहे ललित मोदी भी हरीश साल्वे के वेडिंग गेस्ट थे। शादी के मेहमानों में रिलायंस इंडस्ट्रीज की नीता अंबानी और उज्ज्वला राउत भी शामिल दिखीं।
सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले साल्वे कई हाई-प्रोफाइल मामलों के वकील रहे हैं.सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में तीन दिन के भीतर ही अग्रिम जमानत दिलाने वाले वकील भी हरीश साल्वे ही थे। इतना ही नहीं वोडाफोन, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और आईटीसी होटल्स के केस भी लड़ चुके हैं।