देहरादून। जैसे-जैसे उत्तराखंड में चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे ही चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है। आज मसूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गोदावरी थापली के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर जितेंद्र भंवर सिंह मसूरी में एक सभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
जानकारी देते हुए लंढोर कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद्र ने बताया कि कि आज मसूरी में झूलाघर स्थित कांग्रेस भवन में प्रातः 11:00 बजे पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर जितेंद्र भंवर सिंह पार्टी प्रत्याशी श्रीमती गोदावरी थापली के समर्थन में एक सभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार मसूरी में परिवर्तन की लहर चल रही है। कांग्रेस के कार्यक्रमों में लगातार जुट रही भीड़ इस बात का सबूत है। उन्होंने कांग्रेस भवन मसूरी में होने वाली कुंवर जितेंद्र भंवर सिंह की सभा में क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।