माकपा ने अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

144

देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज जनपद देहरादून में अतिक्रमण के नाम पर गरीब,अनुसूचित जाति ,जनजाति तथा अल्पसंख्यक मुस्लिम परिवारों को बेदखल करने तथा उनके दशकों से पुराने आवासों को ध्वस्त कर उन्हें बेघरबार करने के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी एवं माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रशासन की ओर से ज्ञापन एडीएम (सदर) ने लिया तथा उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मे पार्टी ने मांग की है कि :-
(1) जिलाप्रशासन अविलम्ब गरीबी के खिलाफ अतिक्रमण रोका जाए।

(2)जिले में जारी किये ध्वस्तीकरण नोटिस निरस्त किये जाए।

(3)साम्प्रदायिक आधार पर भेदभाव तत्काल बन्द हो।

(4) गरीब बस्तियों, नदी नाले तथा ग्राम समाज की भूमि पर बसे लोगों को नियमतिकरण किया जाए।

(5) अब तक हटाये लोगों का मुआवजे सहित पुर्नवास किया जाए।

(6)वन गुर्जरों तथ वन क्षेत्रों ममें बसे लोगों को वनाधिकार कानून के तहत पुर्नवास किया जाए।

(रेहड़ी पटरियों वालों उत्पीड़न बन्द हो तथा उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फुटपाथ नीति का लाभ दिया जाए।

(7) स्मार्ट सिटी के नाम पर व्यापारियों तथा परिवहन व्यवसायियों का उत्पीड़न बन्द हो।

(8) एलिवेटेड रोड़ तथा नवीन परियोजनाओं की आढ़ में मलिन एवं गरीब आबादी का बिस्थापन बन्द हो।

(9) नई परिवहन व्यवस्था की आढ़ में विक्रम ,सिटी बस ,रिक्शा चालकों का उत्पीड़न बन्द हो।

(10) आबादी क्षेत्र में जगह जगह बन्द रहे कूड़ाघरों तथा सीविरेज प्लान्टों पर रोक लगे।

(11) जनपद में साम्प्रदायिक जहर फैलाने वाले तथा भूमाफियाओं पर अंकुश लगाया जाए।

इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ता दीनदयाल पार्क में एकत्रित हुए तथा जलूस की शक्ल में तहसील चौक से होते हुए इनाममुल्ला बिल्डिंग तथा कचहरी रोड़ होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहाँ प्रशासन एवं सरकार की जनविरोधी साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने एक स्वर में प्रशासन एवम् सरकार की गरीब नीतियों के खिलाफ जोरदार ढ़ंग से अपनी बात रखी तथा कहा है कि यह सरकार गरीब विरोधी तथा अल्पसंख्यक विरोधी है तथा अमीरों एवं भूमाफियाओं की पक्षधर सरकार है जिसके चलते गरीबों एवं अल्पसंख्यकों पर कहर बरपा रही है ।वक्ताओं ने कहा है कि सरकार की इन नीतियों के खिलाफ पार्टी आगामी भबिष्य में बृहद आन्दोलन खड़ा करेगी।

इस अवसर पर पार्टी जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, पछवादून सचिव कमरूद्दीन,महानगर सचिव अनन्त आकाश,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली,किसान अध्यक्ष दलजीत सिंह,सीटू अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, महामंत्री लेखराज जनवादी महिला समिति उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, महामंत्री दमयंती नेगी ,एस एफआई राज्याध्यक्ष नितिन मलेठा,एआईएलयू के महामंत्री शम्भूप्रसाद ममगाई ,सुधा देवली,जितेंद्र गुप्ता,एजाज अहमद ,अकरम ,प्रवीण, शैलेंद्र परमार, इस्लाम,भगवन्त पयाल, नुरैशा,शैदुल्लाह अंसारी, शीलादेवी, कुन्दन सिंह,अमन,अर्जुन रावत, रूपाली,धर्मेंद्र ,जाहिद, याकूब,राम सिंह भण्डारी,दिनेश नौटियाल,ताजबर सिंह रावत, सलीम,शेर सिंह, मामचंद, राजेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।