मिस उत्तराखंड बनी आयुषी जखमोला का पार्षद मंगू के कार्यालय पर हुआ स्वागत एवं सम्मान

418

देहरादून। मंगलवार को वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू ने सुभाषनगर स्थित अपने कार्यालय पर मिस इंडिया सुपर मॉडल 2021 में मिस उत्तराखंड बनी आयुषी जखमोला का स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने आयुषी जखमोला को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस मौके में पूर्व प्रधान श्रीमती कुसुम वर्मा, आशीष भारद्वाज, सुभाष धस्माना, सिद्धार्थ वर्मा, डम्बर राई, पवन छोखर, एस. के. शर्मा, गौतम वर्मा, पुष्पा शर्मा, सुधा चौधरी, संतोष कक्कड़, दर्शनी रावत, मुन्नी वैष्णवी, प्रीती सक्सेना, मंजू सिंह, आयुषी के माता-पिता, परिवार जन, स्कूल के टीचर व क्षेत्र की महिलाओं सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।