मुजफ्फरनगर दंगे मामले में भाजपा विधायकों के केस वापस लेने पर भड़के ओवैसी

356

कहा- योगी सरकार 2017 दंगे के अपराधियों के साथ

नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़े मामले में तीन बीजेपी (BJP) विधायकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वापस ले लिया है। भाजपा सरकार के इस कदम को लेकर AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला है।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा, ” 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुद उनके खिलाफ दर्ज कई मुकदमों को वापस ले लिया था, अब वो उनके बाक़ी साथियों के साथ खड़े हैं. जब सरकार ही अपराधियों की हो जाये तो सबसे पहला ‘एनकाउंटर’ इंसाफ का होता है.”