मेयर ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा नोटिस, माफ़ी मांगे नही तो करेंगे कोर्ट का रूख

130

देहरादून। नगर निगम कोटद्वार की मेयर हेमलता नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को कोर्ट का नोटिस भेज माफी मांगने की बात कही है। नेगी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में मेयर हेमलता नेगी ने बताया कि हाल ही में दुर्गापुरी इलाके में खुली शराब की दुकान को लेकर चल रहे विरोध के बीच कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी ने कहा कि नगर निगम की एनओसी और मेयर की परमिशन से ठेका खुला है। जिसके बाद महापौर हेमलता नेगी ने ऋतु खंडूरी को नोटिस भेज माफी मांगने को कहा है। वहीं मामले में मेयर पति और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी ऋतु खंडूरी को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते माफी नही मांगी जाती तो वो इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे।