यूपी में बजा पंचायत चुनाव का बिगुल, निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

304

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा।

सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। 2 मई को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लग जाएगी है। सुप्रीम कोर्ट में आज आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी।

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगा एनएसए
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।