राजधानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, डेढ़ दर्जन वाहन सीज लाखों का जुर्माना वसूला

251

पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में वसूला 1.5 लाख से अधिक शुल्क

देहरादून। राजधानी देहरादून में पुलिस ने एसएसपी अजेय सिंह द्वारा ज़ारी किए गए निर्देशों के क्रम में जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने तथा अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में जुर्माना वसूलने के साथ ही डेढ़ दर्जन वाहनों को सील कर दिया।

सोमवार देर रात सभी थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एम0वी0एक्ट तथा पुलिस एक्ट तहत सम्बन्धित व्यक्तियों के चालान किये गये।

इस दौरान पुलिस द्वारा एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 349 चालान किये गये। जिसमें रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 02 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 16 वाहन सीज, 111 चालान मां0 न्यायालय तथा 216 नगद चालान करते हुए 1,21,500 रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने तथा हुडदंग करने वाले 112 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे 29,750 रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया।