राजधानी पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भडाफोड़, दो महिलाओं समेत पांच गिरफ़्तार

4

 

देहरादून। देहरादून जिले के हरबर्टपुर में देर रात दून पुलिस ने यहां किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को मिली एक गुप्त सूचना के बाद की गई। जानकारी मिली थी कि विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर की सोनिया बस्ती, बिजलीघर के पास वार्ड नंबर 5 में एक मकान में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार का खेल चल रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को छापेमारी के निर्देश दिए। इसके बाद AHTU और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात अचानक मकान पर धावा बोला।

छापेमारी के दौरान पुलिस को मकान के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल सभी पांच आरोपियों को पकड़ लिया, जिनमें मकान का केयरटेकर भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। इस मामले में पुलिस ने कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज कर सभी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। मकान के केयरटेकर जय नारायण शर्मा ने बताया कि यह मकान राजकुमार नाम के एक व्यक्ति ने किराये पर लिया था। वही पूरे धंधे का मास्टरमाइंड है, जो बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलवाकर उनसे देह व्यापार करवाता है। राजकुमार ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर डील फाइनल करता और उन्हें मकान पर बुलाता था। ग्राहकों से वसूले गए पैसों का लेन- देन केयरटेकर जय नारायण संभालता था। बताया जा रहा है कि राजकुमार पहले भी अनैतिक व्यापार के मामले में जेल जा चुका है और इस वक्त फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में जय नारायण शर्मा (45) निवासी उत्तरकाशी,
हरि किशोर (45) निवासी विकासनगर,
विक्की (26) निवासी हरबर्टपुर,
आंचल (23) निवासी बनारस और सिमरन चौधरी (26) निवासी गाजियाबाद शामिल हैं। सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।