प्लॉट पंसद आने पर 15 लाख में सौदा हुआ था तय, जमीन के मूल स्वामी को जानता तक नहीं था आरोपित, रायपुर पुलिस कर रही मामले की छानबीन
देहरादून। राजधानी देहरादून में प्लाट बेचने के नाम पर एक शख्स से ग्यारह लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में मयंक कुमार गुप्ता निवासी शक्ति विहार अधोईवाला रायपुर ने आरोपित देवेन्द्र भारद्वाज उर्फ सोनू निवासी गढ़वाली कॉलोनी नेहरूग्राम रायपुर के खिलाफ शिकायत दी है।
मयंक ने पुलिस को बताया कि उसे मकान बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता थी। देवेन्द्र भारद्वाज से जिक्र करने पर उसने बताया कि नेहरूग्राम में उसके जानने वाले व्यक्ति का प्लॉट है। प्लॉट पंसद आने पर 15 लाख में रुपये में सौदा तय हो गया। देवेन्द्र के कहने पर उसने ग्यारह लाख रुपये अदा कर दिए। इसके बाद वह दो माह तक उससे जमीन का विकय पत्र सम्पादित कराने का अनुरोध करता रहा। कई महीनों बाद उसने बताया कि उसकी रकम उसने अपनी फाइनेंस कम्पनी में लगा दी है।