देहरादून। कांग्रेस पार्टी से प्रभावित होकर युवाओं का कांग्रेस के प्रति झुकाव लगातार बढ़ रहा है। इस कारण बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। रायपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी प्रभुलाल बहुगुणा के कार्यालय पर युवा नेता प्रतीक नवानी अपने दर्जनों साथियों के साथ विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। पूर्व प्रत्याशी प्रभुलाल बहुगुणा ने सभी युवाओं का माला पहना कर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद कांग्रेस में शामिल हुए सभी युवाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया। हरीश रावत ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।
इस मौक़े पर प्रतीक नवानी के साथ भुवन पालीवाल, रोहित नौटियाल, सतीश रावत, विकास भट्ट, राहुल यादव, अवधेश यादव , मनीष बिष्ट, राहुल नेगी, विक्रांत त्यागी, सुधांशु रावत, विशांत वशिष्ट, राजेश अस्वाल, दीपक रावत, विनीत नेगी सहित बडी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रभुलाल बहुगुणा ने पार्टी में शामिल हुए सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आप सभी का कांग्रेस पार्टी में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान मंगलुवाला के पूर्व प्रधान राजेश डोगरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजू डोभाल लाडपुर के पूर्व ग्राम प्रधान एवं प्रधान संगठन के अध्यक्ष रहे घनश्याम पाल,पार्षद महेन्द्र गडिया, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीत डोभाल, पार्षद इलियास अंसारी, युवा कांग्रेस नेता तुषार पाल, आशीष गुसाईं सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।