रालोद ने पुलिस भर्ती आयु सीमा में छूट देने की मांग को लेकर सीएम को लिखा पत्र

228

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। पत्र में मांग की गई है कि वर्ष 2018 के बाद से उत्तर प्रदेश में कोई पुलिस भर्ती नहीं होने के चलते सामान्य वर्ग के लाखों युवा भर्ती की आयु सीमा पार कर चुके हैं जिसके चलते बहुत से युवा भर्ती के लिए फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पर गंभीरता से विचार कर पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान करने की कृपा करें।